Road Accident: सड़क हादसे में पांच की मौत, दर्जनों घायल

Kairana News
Kairana News: डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटी कार, बालिका की मौत

जोधपुर। जयपुर रोड पर दांतीवाड़ा पुल के पास रविवार सुबह नौ बजे राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस व ट्रेलर की भिड़ंत में बस के चार यात्रियों की मृत्यु और बीस अन्य यात्री घायल हो गए चार घायलों की हालत गम्भीर बताई जाती है। पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी राजस्थान लोक परिवहन सेवा की एक बस सुबह जोधपुर से अजमेर के लिए रवाना हुई। सुबह करीब नौ बजे दांतीवाड़ा पुल के पास पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर की बस से भिड़ंत हो गई। बस चालक ने बचने का प्रयास किया लेकिन ट्रेलर चालक साइड में जा भिड़ी।

जिससे उस तरफ बैठे यात्री हताहत हो गए। ट्रेलर अनियंत्रित होने के बाद सडक से उतरकर पलट गया। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और हताहतों को बस से बाहर निकाल निजी वाहनों से मथुरादास माथुर अस्पताल व बनाड़ रोड स्थित श्रीराम अस्पताल पहुंचाया।

  • घायलों में शामिल चार जनों की मृत्यु हो गई जबकि बीस अन्य घायल हैं।
  • पांच घायल श्रीराम अस्पताल में और शेष मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हैं।
  • मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • इनमें फिलहाल एक महिला की पहचान हो सकी है
  • उसका नाम बाला सती निवासी गुड्डी 32, पत्नी जितेन्द्र बताया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।