क्विटो l इक्वाडोर के बंदरगाह शहर गुआयाकिल में भीषण विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए। इक्वाडोर के सरकारी अधिकारियों ने गुआयाकिल में एक घातक विस्फोट को ‘संगठित अपराध’ के तौर पर जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है और न्य 26 घायल हुए हैं। इक्वाडोर के गृहमंत्री पैट्रिक कैरिलो ने रविवार को हुए विस्फोट को सरकार के खिलाफ आपराधिक समूहों द्वारा ‘युद्ध की घोषणा’ करार दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार एंडियन देश को पड़ोसी देश पेरू और कोलंबिया कोकीन की तस्करी के मार्ग के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। यहां हाल ही के दिनों में हत्याओं और गिरोह संबंधित अपराधों के मामलों में तेज से वृद्धि देखी गई है। गुआयाकिल में आपातकाल की घोषणा की गई है। सामूहिक हिंसा के कारण अक्टूबर के बाद से इक्वाडोर में यह चौथी बार आपातकाल लगाया गया है।
राष्ट्रीय जोखिम और आपातकालीन प्रबंधन सेवा के अनुसार आज तड़के हुए विस्फोट में आठ घर और दो कार नष्ट हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि घटनास्थल की तस्वीरों में घरों का टूटा हुआ हिस्सा और कारों की खिड़कियों में खून लगा हुआ देखा गया है। रविवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों ने बताया कि कुकाराचा और जूनियर के निर्देश पर हमले को अंजाम दिया गया और ये दोनों इक्वाडोर के प्रमुख अपराध गिरोहों में से एक लॉस टिगुएरोन्स से संबद्ध हैं।
गृह मंत्री कैरिलो ने विस्फोट के बाद ट्वीट किया, “संगठित अपराध के भाड़े के टट्टू जो लंबे समय से अर्थव्यवस्था को नशे के कारोबार से प्रभावित कर चुके हैं। अब विस्फोटकों से हमला कर रहे है।”
उन्होंने कहा कि यह देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा जैसा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।