अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए पांच न्यायाधीशों का चयन

Five judges selected for international court

संयुक्त राष्ट्र l संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद ने (International court) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के लिए पांच न्यायाधीशों का चुनाव कर इनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने गुरुवार को न्यायाधीशों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह जानकारी दी। इन न्यायाधीशों का कार्यकाल नौ वर्षों का होगा और यह छह फरवरी 2021 से शुरू होगा।

आईसीजे के लिए चुने गए न्यायाधीशों में यूजी इवासावा (जापान), जाॅर्ज नोल्टे (जर्मनी), जूलिया सेबूटिंडे (युगांडा), पीटर टोमका (स्लोवाकिया) और शू हानकिन (चीन) शामिल हैं। इन सभी न्यायाधीशों ने महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में ही बहुमत प्राप्त किया। आईसीजे का काम संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच कानूनी विवादों का निपटारा करना होता है। इसमें कुल 15 न्यायाधीश होते हैं जिनका चुनाव नौ वर्षों के कार्यकाल के लिए महासभा और सुुरक्षा परिषद की ओर से किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।