IPL 2025 in Jaipur: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League (आईपीएल) 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता में 22 मार्च को होगा। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से उसके होम ग्राउंड हैदराबाद में होगा। आईपीएल की हर टीम अपने होम ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेलती है। IPL 2025
राजस्थान रॉयल्स के 2 होम ग्राउंड (जयपुर और गुवाहाटी) हैं। ऐसे में टीम अपने 5 मुकाबले जयपुर और 2 मुकाबले गुवाहाटी में खेलेगी। इस बार महेंद्र सिंह धोनी जयपुर में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से राजस्थान का मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और 1 मई को मुंबई इंडियंस का मुकाबला है, ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकेंगे।
इसके अलावा 19 अप्रैल को राजस्थान रायल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंटस, 28 अप्रैल को गुजरात जायंट्स तथा अपना आखिरी मुकाबला 16 मई को पंजाब किंग्स के साथ मेजबान राजस्थान रायल्स का होगा। इस बार आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने 40.7 करोड़ रुपए खर्च कर 14 नए खिलाड़ी टीम में शामिल किए हैं। राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा है। IPL 2025
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल के लिए कसी कमर