चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: सिरसा भादरा रोड पर गिगोरानी और कागदाना के बीच गांव कागदाना में जमीदारा फिलिंग स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पर्यावरण को बचाने के लिए 500 पौधे वितरित किए गए। व्यावसायिक शुभारंभ अवसर पर पौधा वितरण की अनोखी पहल की सभी ने सराहना की है। कागदाना और गिगोरानी के बीच पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे। यह जानकारी देते हुए संचालक मोहित बैनीवाल पुत्र कृष्ण कुमार, सतपाल और धीरज ने बताया कि कागदाना और गिगोरानी के बीच सिरसा भादरा रोड पर जमीदारा पेट्रोल पंप का शुभारंभ स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। Sirsa News
शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों की मांग के अनुसार एक अनोखी शुरुआत की गई। जिसमें किन्नू, माल्टा और मौसमी के 500 पौधे आए हुए अतिथियों और पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने वालों को वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि पंप पर पेट्रोल, डीजल सहित कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा उनके प्रतिष्ठानों में यूरिया खाद भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस मौके पर सरपंच संदीप बैनीवाल, शैलेंद्र सहारण, रामेश्वर बैनीवाल, मंद रुप, सुखबीर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Railway News: राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, इन जिलों से होकर गुजरेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव