सीपीटी परीक्षा में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की 5 छात्राओं ने मारी बाजी

Shah Satnam Ji Girls School, Cracks, CPT Exam, Haryana, Dera Sacha Sauda, Saint Dr. MSG

अब सीए के लिए ले सकेंगी दाखिला

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा व खेलों में लगातार बड़ी उपलब्धियां हासिल कर बुलंदियों पर रहने वाले शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, सरसा की पांच होनहार छात्राओं ने अब द इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित सीपीटी परीक्षा में बाजी मार ली। रेगुलर पढ़ाई के साथ-साथ सीपीटी परीक्षा उतीण कर इन होनहार छात्राओं ने सफलता का परचम लहराते हुए विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा किया है।परीक्षा उतीर्ण करने वाली ये सभी छात्राएं अब सीए परीक्षा में दाखिला लेने के लिए योग्य होंगी। छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

छात्राओं ने परीक्षा उतीर्ण कर बढ़ाया विद्यालय का मान : विद्यालय प्राचार्या

विद्यालय प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि विद्यालय की 10+2 की पांच छात्राओं तूषिका, मुस्कान, आशिमा, लिजा गोदारा व आकाशदीप ने द इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित सीपीटी परीक्षा दी थी। शुक्रवार को घोषित नतीजों में सभी छात्राओं ने परीक्षा उतीर्ण कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया सफलता का श्रेय

उन्होंने बताया कि सभी पांचों छात्राओं ने 10+2 बोर्ड की रेगुलर पढ़ाई के साथ ही सीपीटी परीक्षा की तैयारी की थी जिसमें विद्यालय द्वारा छात्राओं को कोचिंग उपलब्ध करवाई गई थी। सभी छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन को दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।