भीषण सड़क हादसे में दुल्हे के भाई सहित पांच की मौत

Road Accident

झज्जर (संजय भाटिया)।
झज्जर के गाँव महराना में एक घर में शादी की खुशिया उस समय मातमी माहौल में बदल गई, जब बारात से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे में दुल्हे के भाई सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बीती देर रात बेरी-दुजाना मार्ग पर निराचा धार के पास हुआ। पुलिस की मानें तो बारातियों से भरी यह कार यहां पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी और इसमें सवार चालक सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे का भाई व उसका भांजा भी शामिल था। जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के गांव महराना से एक बारात बेरी गई थी। इस शादी में शामिल होने के लिए दुल्हे का भाई सचिन,भांजा सतीश के अलावा दुल्हे के यूपी निवासी दो दोस्त शुभम व देवेन्द्र के अलावा परिवार का ही सदस्य योगेश भी स्वीफ्ट कार में बैठकर गए थे।

शादी समारोह में शामिल होने के बाद यह सभी बीती रात करीब डेढ़ जब यह वापिस अपने गांव लौट रहे थे तो उसी दौरान यहां निराचा धाम के पास एक खड़े ट्रक में इनकी कार जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में जहां सभी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उसी समय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगिरों व अन्य की मदद से जेसीबी बुलाकर मृतकों के कार में फंसे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बाद में सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

यह बोले थाना प्रभारी

हादसे की सूचना उन्हें बीती देर रात मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। फिलहाल इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाहीं करने का मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक अभी फरार है।
नरसिंह, थाना प्रभारी बेरी

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।