लोकसभा चुनाव: चौथे दिन पांच उम्मीदवारों ने भरा नामांकन-पत्र

Patiala News
Lok Sabha Election: नामांकन पत्र दाखिल करते एनके शर्मा।

शिअद प्रत्याशी एनके शर्मा ट्रैक्टर पर पहुंचे दफ्तर | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Lok Sabha Election: पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा आज ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने समर्थकों के नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। शर्मा की पत्नी बबिता शर्मा ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर एनके शर्मा के पिता वीएन शर्मा तथा राजनीतिक सचिव कृष्णपाल शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और ट्रैक्टर हमारा जीवन है। इसलिए वह ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने के लिए आए हैं। इस दौरान पूर्व अकाली नेता सुरजीत सिंह रखड़ा, अकाली दल के कार्यकारिणी सदस्य आकाश शर्मा तथा सुखबीर सिंह सनौर भी मौजूद थे। Patiala News

जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अधिकारी, पटियाला शौकत अहमद परे ने बताया कि 1 जून, 2024 को होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन लोकसभा हलका पटियाला- 13 से चुनाव लड़ने के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। Patiala News

शौकत अहमद परे ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी विशाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल करने समेत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगजीत सिंह के साथ और उनके साथ सुखजीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– गिफ्ट खरीदने जा रहे बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत