श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने कार सवार तीन आरोपितों को 25 हजार नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया, वहीं एक व्यक्ति को 10 हजार नशीली गोलियों समेत काबू किया गया। दो महिलाओं से भी यह प्रतिबंधित गोलियां बरामद करके उन्हें काबू किया। इसके अलावा जिले में एक घर से चालू भट्ठी, लाहन और शराब बरामद की गई। एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि सीआइए स्टाफ के एएसआइ जगसीर सिंह की अगुआई में पुलिस ने गांव लालबाई में एक कार को रोका तो उसमें बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां होने की शंका हुई। मलोट के डीएसपी जसपाल सिंह को मौके पर बुलाया गया।
कार की तलाशी ली गई तो उसमें 25 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। कार सवार तीन लोगों को काबू कर लिया गया। आरोपितों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव चन्नू, गुरप्रीत सिंह उर्फ गब्बर निवासी चन्नी तथा सोनू सिंह निवासी गांव सिघेवाला के तौर पर हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपित गुरप्रीत सिंह और सोनू सिंह पहले भी नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि रविवार को नारकोटेक सेल मलोट ने एक व्यक्ति को काबू करके 10 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। थाना सिटी मलोट के एसआइ महिंदर सिंह की अगुआई में पुलिस ने मलोट के शिवालिक पब्लिक स्कूल के नजदीक स्थित पटेल नगर की गली नंबर दो से 90 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।