झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम ने भारी मात्रा में नशे की खेप सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को बहादुरगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार ने बताया कि एसपी राजेश दुग्गल द्वारा विशेष रुप से आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए उप निरीक्षक सत्यवान के नेतृत्व में गठित की गई सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करके नशा तस्करी के एक गिरोह को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गांजा पत्ती के साथ काबू किया।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 14 कट्टों में बरामद गांजा पत्ती का वजन किया गया तो 300 किलोग्राम पाया गया। मौका पर पकड़े गए ( Arrested ) आरोपियों की पूछताछ में पहचान मनोज निवासी गांव सोलधा, राजबीर सिंह निवासी गांव आसौदा टोडरान, परमजीत निवासी गांव बालंद, विजयपाल निवासी गांव जसराना तथा संजीव कुमार निवासी गांव भालोट के तौर पर की गई। गांजा पत्ती सहित पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कारवाही करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।