शादीपुर गांव में किसान ने खड़ी गेहूं में चलाई रीपर

Farmer

बरसात से खराब हुई किसान की साढ़े पांंच एकड़ फसल

  • क्षतिपूर्ति पोर्टल पर करवाया पंजीकरण, अब मुआवजे की इंतजार

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के शादीपुर गांव में एक किसान ने गेहूं की खड़ी साढ़े पांच एकड़ फसल पर कंबाइन की जगह रीपर चलवा दी। किसान (Farmer) की बरसात के कारण फसल खराब हो गई थी। शादीपुर गांंव निवासी किसान संदीप ने बताया कि उसने 27 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से साढ़े पांच एकड़ जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की थी लेकिन बरसात के कारण उसकी फसल खराब हो गई।

यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद के इस छोटे से गांव की बेटी ने रच दिया इतिहास, आंखों में खुशी के आंसू

उसने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर इसका पंजीकरण भी करवा दिया लेकिन कोई भी पटवारी गिरदावरी के लिए नहीं पहुंचा तो किसान ने फसल को कटवाने के लिए कंबाइन लगा दी लेकिन एक एकड़ में मात्र दो किवंटल गेहूं भी नहीं निकला तो उसने सोचा कि रीपर चलाकर कम से कम पशुओं के लिए चारा तो बनाया जा सकता है। (Farmer) किसान को बरसात से काफी नुकसान हुआ है उसे आर्थिक संकट से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि किसानों की खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा दे ताकि उन्हें हो रहे नुकसान से छुटकारा मिल सके। भाकियू की मांग है कि किसान को 35 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।                                                                       नरेंद्र ढ़ाडा, जिला उप प्रधान, भाकियू जींद।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।