जालंधर में झपटमार गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

Jalandhar News
जालंधर: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

तीन मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटी और 10 मोबाइल फोन बरामद | Jalandhar News

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब में जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस कमिश्नरेट ने कई चोरी और स्नैचिंग में शामिल एक कुख्यात गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पांच को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटी और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि अपराधी सनी, सागर सिंह उर्फ गामा, अमरजीत सिंह उर्फ विक्की, विक्रम सिंह उर्फ विक्की और रवि चोरी के कई मामलों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल, एक स्पलेंडर और एक बिना नंबर की एक्टिवा का उपयोग करके प्रवासियों से मोबाइल फोन और पर्स छीन लिये थे। Jalandhar News

शर्मा ने कहा कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने इन पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किये। पुलिस आयुक्त ने कहा कि जांच के दौरान अमरजीत सिंह उर्फ विक्की और सागर सिंह उर्फ गामा ने कबूल किया कि उन्होंने मनोज कुमार पुत्र धर्म राज निवासी कहन दास नगर, बस्ती बावा खेल जालंधर से तीन हजार रुपये और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छीन ली थी।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि सन्नी के खिलाफ चार, सागर सिंह उर्फ गामा के खिलाफ दो और अमरजीत सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ दो मामले पहले से ही लंबित हैं। शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:–  चोरी की तीन बाइकें बरामद, दो आरोपी धरे