पटियाला पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता, आरोपियों से गहनता से की जा रही पूछताछ | Patiala News
- 2 पिस्टल 32 बोर, एक पिसटल 30 बोर सहित 18 कारतूस बरामद
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने फिरौती व लूटपाट गिरोह के 5 आरोपियों को काबू किया है व इनके कब्जे से 2 पिस्टल 32 बोर, एक पिस्टल 30 बोर व 18 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इन आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि एसपी योगेश शर्मा, एएसपी वैभव चौधरी डिटैक्टिव पटियाला के नेतृत्व में इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह इंचार्ज सीआईए की टीम ने 5 आरोपियों को काबू किया है। Patiala News
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक सिंह, पुत्र मक्खन सिंह, निवासी गांव खिल्लन जिला मानसा, सन्दीप सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र संभू सिंह, निवासी ग्रीन पारक कॉलोनी जिला श्री मुक्तसर साहिब, सुखवीर सिंह उर्फ विशाल सिंह, पुत्र गुरजंट सिंह, निवासी मानसा, हरबंस सिंह उर्फ निकड़ी, पुत्र बीरा सिंह, निवासी मानसा व सुखविन्दर सिंह उर्फ बोबी, पुत्र स्व. भोला सिंह, निवासी मानसा शामिल है। Patiala News
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को गतदिवस गांव बुट्टा सिंह वाला, सनौर से काबू किया है। गिरफ्तारी दौरान इनसे 3 पिस्टल सहित 18 कारतूसर बरामद हुए हैं, जिनमें 2 आरोपी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक सिंह उर्फ बिज्जू व सन्दीप सिंह उर्फ सुक्खा जो कि पातड़ां फायरिंग मामले में वांटेड थे व गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक सिंह उर्फ बिज्जू से बरामद हुआ 32 बोर पिस्टल जो कि पातड़ां फायरिंग में इस्तेमाल में लाया गया था, भी बरामद हुआ है। Patiala News
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी: एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि यह सभी अपराधी पटियाला व इसके आसपास किसी बड़ी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंनेब बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूटपाट, स्नैचिंग सहित अन्य मामले दर्ज हैं और यह पंजाब में कई फिरौती की वारदातों में शामिल रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह पंजाब के विभिन्न जगहों पर फिरौती की मांग कर रहे थे। इनके द्वारा की गई लूटपाट व फिरौती की वारदातों संबंधी पुलिस टीम पूरी बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया इन आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर और गहनता से पूछताछ की जाएगी। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Vidhan Sabha Chunav: चुनाव में जीत का हार सबको चाहिए, पर हार नहीं स्वीकार