मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने मामले में जिला जेल बंद पांच आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिले है। (Corona in Moradabad) मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एम सी गर्ग ने मंगलवार को यहां बताया कि गत सप्ताह मुरादाबाद के नवाबपुरा में चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप में जिला जेल में बंद 17 में से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार देर रात को मिली रिपोर्ट में 15 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। जिसमें क्वारंटाइन सेंटर में तैनात डॉक्टर, एक नर्स भी पॉजिटिव है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा प्रीति जो लॉकडाउन के दौरान वापस आई थी, वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। नवाबपुरा कांड के आरोपी इन सभी को जेल में अलग बैरक में रखा गया है। वहीं जेल भेजने से पहले इन सभी को थाना नागफनी में रखा गया था।