डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये डकैती की योजना बनाते हुए आरोपी।

आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल, 4 कारतूस व 1 लोहे की रॉड बरामद

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज/संजय मेहरा)। Gurugram Crime News: डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व 1 लोहे की रॉड बरामद की है। जानकारी के अनुसार 16/17 सितंबर 2024 की रात को प्रभारी अपराध शाखा प्रभारी सेक्टर-31 उप-निरीक्षक अमित कुमार को सूत्रों के माध्यम से एक सूचना नजदीक वाटर टैंक हुड्डा पार्क सेक्टर-40 में कुछ व्यक्तियों द्वारा हथियारों सहित डकैती करने की योजना बनाने के बारे में मिली थी। इस सूचना के बारे में पुलिस अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने सूचना में बताए गए आरोपियों को काबू करने के लिए टीम गठित की। Gurugram News

पुलिस टीम को विशेष निर्देश देकर सूचना में बताए गए स्थान पर रेड की। पुलिस द्वारा की गई तत्पर व प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप नजदीक वाटर टैंक हुड्डा पार्क सेक्टर-40 से 5 व्यक्तियोंको डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ हैप्पी निवासी लक्ष्मी नगर जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), प्रियांशु निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी गांव बसई, गुरुग्राम, शिवम कुमार निवासी गांव जोबे जिला औरंगाबाद (बिहार), सोनू निवासी गांव गोपालगंज जिला छपरा (बिहार) व विजय उर्फ गुल्लू विकास नगर गांव वसई, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपियों द्वारा हथियारबन्द होकर डकैती की योजना बनाने पर इनके (आरोपियों) विरुद्ध थाना सेक्टर-40 गुरुग्राम में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। Gurugram News

आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी आकाश पर डकैती, मारपीट करने, चोरी करने सहित विभिन्न अपराधों के 5 केस गुरुग्राम में, आरोपी प्रियांशु पर मारपीट, डकैती करने के संबंध में 4 केस गुरुग्राम में, आरोपी विजय उर्फ गुल्लू पर चोरी, शस्त्र अधिनियम के तहत 2 केस गुरुग्राम में तथा आरोपी शिवम पर छीना-झपटी करने के संबंध में एक केस गुरुग्राम में दर्ज है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– पानी में डूबा रेवाड़ी का सरकारी स्कूल एक सप्ताह से नहीं लग रही कक्षाएं, पढ़ाई बाधित