फिजिकल भर्ती के लिए के भी दी जाएगी विशेष कोचिंग
सरसा। शुक्रवार को शाह सतनाम जी मार्ग पर सच पेट्रोल पंप के समीप रहमत कॉलोनी गली नंबर 2 में जैगुआर फिटनेस क्लब जिम (fitness club gym) की शुरूआत हुई। जिसकी शुरुआत उपस्थित हरियाणा 45 मैंबर व साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर की गई। इस दौरान उपस्थितजनों ने जिम संचालक प्रीत व बंसीलाल को बधाई दी।
ये भी पढ़ें:-एशिया का सबसे बड़ा आईटी हब बनेगा मानेसर: दुष्यंत चौटाला
जिम संचालक प्रीत ने बताया कि वर्तमान में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर करने और फिजिकल भर्ती के लिए ट्रेंड करने हेतु जैगुआर फिटनेस क्लब जिम की शुरूआत की है। जिम में वजन कम करने, वजन बढ़ाने के कोर्स के अलावा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और बॉडी बिल्डिंग की विशेष सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इंडियन आर्मी, हरियाणा पुलिस व पंजाब पुलिस की तैयारी विशेष ट्रेनर द्वारा कराई जाएगी।
यह सुविधा महिला व पुरुष दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जिम में यूएसए से इंपोर्टेंट मशीनें लगाई गई है। इस मौके पर सिरसा, कल्याण नगर, रहमत कॉलोनी, दारेवाला सहित अनेक ब्लॉकों के जिम्मेवार, साध-संगत व विभिन्न प्रांतों के 45 मैंबर बहन भाई मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।