साबरमती नदी में कोरोना की पुष्टि के बाद मरी मछलियां

Sabarmati River

अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती नदी के पानी के नमूनों में पिछले दिनों कोरोना वायरस होने की पुष्टि के बाद बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां मिलने से लोगों में भय का माहौल है। हालांकि मछलियों की मौत का कारण नदी के पानी में दूषित रसायन होना माना जा रहा है और इस सम्बंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इनकी मौत कोरोना से होने को लेकर भी लोग आशंकित और चिंतित हैं। सैकड़ों मरी हुई मछलियों को शहर के सुभाष ब्रिज और अन्य स्थानों पर नदी की सतह पर देखा गया। सम्बंधित अधिकारी इस बारे में विस्तृत पड़ताल कर रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।