पहली मेरिट लिस्ट की फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि आज
झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम वर्ष के दाखिले शुरू हो गए हैं। इनकी मेरिट सूची महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक ने सोमवार को जारी की थी। प्रमाण पत्रों की जांच के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। इसके लिए विद्यार्थी को उस कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा, जहां वह दाखिला लेना चाहता है। पहली मेरिट लिस्ट की काउंसलिंग के तहत दाखिले 07 सितंबर तक होंगे और फीस भी इसी दिन जमा होगी। इसके बाद खाली सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 12 सितंबर को जारी की जाएगी और काउंसलिंग 13 सितंबर को होगी तथा फीस 14 सितंबर तक भरनी होगी।
इसके बाद भी यदि सीटें खाली रहती हैं तो तीसरी मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को जारी होगी, जिसकी काउंसलिंग 20 सितंबर को होगी तथा फीस 21 सितंबर तक भरनी होगी। मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में एमए हिंदी के 05, एमए अंग्रेजी के 04, एमए मनोविज्ञान के 05, एमएससी गणित के 10 और एमकॉम के 10 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए रिपोर्ट किया। गौरतलब है कि नेहरू कॉलेज में एमए हिंदी की 30, एमए अंग्रेजी की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमएससी गणित की 40, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमकॉम की 120 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें – प्रतियोगिता में 3 गोल्ड व 7 ब्रांज लेकर लौटे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।