पटना: बिहार में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश और नेपाल के वीरपुर कोसी बैराज से एक लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से बाढ़ की संभावना कटिहार में बढ़ गई है।
उधर, बारिश के बाद गंगा, महानंद और कोसी नदी अपने उफान पर है। मुजफ्फरपुर में सोमवार को सात साल बाद 24 घंटे में 130 मिमी से अधिक बारिश हुई। राज्य में बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या अब 36 पहुंच गई है।
रविवार से बिहार में हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को यह आंकड़ा 28 था, जो बढ़कर 32 हो गया है। वहीं सोमवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई। रोहतास और वैशाली में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है।
पटना, भोजपुर और सारण में चार-चार, बक्सर में तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वहीं समस्तीपुर, गोपालगंज, अररिया, सीवान, नालंदा, लखीसराय, शिवहर और औरंगाबाद में एक-एक लोग मरे हैं।
उत्तर बिहार में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में दरभंगा में 146, समस्तीपुर में 100 और मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में 132 मिमी बारिश हुई। मुजफ्फरपुर में सात साल बाद इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।