इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

Bulandshahr News
Bulandshahr News: इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

बुलन्दशहर/बीबीनगर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bibinagar News: जनता इण्टर कॉलेज केशोपुर सठला के कैंपस में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के उपरान्त प्रधानाचार्य सहित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।मंच संचालनकर्ता मनोज कुमार चौरसिया ने चन्द्रयान प्रथम से लेकर चन्द्रयान तृतीय तक के अंतरिक्ष अभियान की बारीकियों को विस्तार पूर्वक समझाया और अपने शायराना अंदाज में इसे व्यक्त करते हुए कहा कि “चांँद पर पहुंँचकर इसरो ने बढ़ाया हम सबका मान, अंतरिक्ष में चन्द्रयान और बुलन्दी पर पहुंँचा हिन्दुस्तान। Bulandshahr News

Bulandshahr News

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्यागी ने अपने शंबोधन में चन्द्रयान 3 को चंन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराकर विश्व के नक्शे पर भारत को प्रथम अंतरिक्ष शक्ति बनाने वाले सभी वैज्ञानिकों को ढेर सारी बधाईयां दी, और बच्चो को इसी तरह जीवन में चैलेंजिंग मिशन को चुनने की सलाह दी।इस अवसर पर बच्चो को उत्साह देखने योग्य था। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर -विक्रम सिंह, रूपक चौधरी, आकाश कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, चरनसिंह माहुर, रणशेर सिंह, गजेन्द्र सोनकिया, एसवीर सिंह, अजय कुमार, डालचन्द सिंह, हौंसला प्रसाद, जितेन्द्र पार्चा, नरेन्द्रपाल सिंह, फकीर चन्द, शशि कान्ता, अरूणा शर्मा, शिक्षकों सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– नशा तस्कर की प्रॉपर्टी सील, 25 लाख की संपत्ति जब्त