धुंध की पहली दस्तक, 9 लोगों की मौत
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ठंड के साथ मंगलवार को धुंध की पहली दस्तक अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत का कारण। इन सड़क हादसों में कई घायल भी हुए। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हरियाणा के जिला कैथल, करनाल, रेवाड़ी, सरसा में हुए हादसों के बाद मरने वालों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। कैथल में जहां जीजा-साले की मौत हुई वहीं, सीएम सिटी करनाल में तीन युवक सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठे। रेवाड़ी में भी निमार्णाधीन बाइपास के फ्लाईओवर से गिरकर बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। इसी तरह सरसा जिला के ओढां में स्कूल वैन और कार को टक्कर से दंपति की मौत हो गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि धुंध के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
पहला हादसा: कैथल में जीजा-साले की मौत
- ओवर टेक करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे घुसी ऑल्टो कार
कैथल। हरियाणा के कैथल में हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टर-कार की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसा चंदाना मोड़ पर ट्रैक्टर ड्राइवर के ओवरटेक करते समय हुआ। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गांव सेगा निवासी नीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बीए फाइनल का छात्र है। देर रात साढ़े 10 बजे उसका चचेरा भाई श्रवण कुमार, साला अमन और गांव नन्दगढ़ निवासी जीजा रणजीत ऑल्टो कार में सवार होकर सेगा से गांव कैलरम के लिए जा रहे थे।
इसी बीच श्रवण की गाड़ी के आगे एक ट्रैक्टर जा रहा था। श्रवण की गाडी ट्रैक्टर- ट्राली को क्रास करने लगी तो ट्रैक्टर चालक ने एक दम कट मारा। जिससे श्रवण और अमन की मौत हो गई। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दूसरा हादसा: लापरवाही ले डूबी तीन युवकों की जिन्दगी
- सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने से बाइक ट्राले में जा घुसी
करनाल। खड़े ट्राले से बाइक के टकराने से 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव मुबारकाबाद निवासी सचिन, निशांत, संदीप, अंकित, गौरव और मनीष सोमवार को दो बाइकों पर सवार होकर कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह में गए हुए थे। सोमवार रात 11 बजे जब वह वापस घर आ रहे थे तो रास्ते में गुडरीच कंपनी के सामने सड़क पर एक खराब ट्राला खड़ा हुआ था।
इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी की लाइट बाइक चला रहे युवक की आंखों में पड़ी, जिससे वह बाइक पर से संतुलन खो बैठा और बाइक सीधी ट्राले के नीचे घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पांचों युवक सचिन, निशांत, संदीप, अंकित और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने सचिन, निशांत और संदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित और गौरव की हालत गंभीर है।
तीसरा हादसा: निमार्णाधीन फ्लाईओवर से गिरी बाइक, दो मरे
रेवाड़ी। रेवाड़ी में निमार्णाधीन बाइपास के फ्लाईओवर से बाइक सहित दो लोग नीचे रेलवे लाइन पर आकर गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के नई आबादी निवासी बहादुर (49) और सोनीपत के खरखौदा निवासी सुंदर (45) सोमवार की देर रात बरेली रोड पर स्थित एक गांव में किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे। दोनों रेवाड़ी में ही एक ईंट-भट्?ठे पर नौकरी करते थे। देर रात जब वह बाइक से घर लौट रहे थे और बरेली रोड से वह निमार्णाधीन बाइपास पर चढ़े गए धुंध के कारण उन्हें पता ही चला कि निमार्णाधीन फ्लाईओवर अधूरा था, जो आगे से खत्म हो गया और दोनों बाइक सहित 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर आ गिरे। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
चौथा: स्कूल वैन ने मारी कार को टक्कर, दंपति की मौत, 3 घायल
ओढां। नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव पंजुआना के निकट एक निजी स्कूल की वैन ने कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार 5 लोगों में 2 की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। डबवाली निवासी अमित कुमार, उसका पिता देसराज, माता दर्शना देवी, भाई पवन कुमार व जीजा लखविंदर सिंह सहित 5 लोग कार में सवार होकर डबवाली से सरसा में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। कार को अमित चला रहा था। कार जैसे ही गांव पंजुआना के निकट पहुंची तो हाईवे पर बने एक कट से गुजर रही एक निजी स्कूल की वैन ने कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार का अग्रिम भाग बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं कार में लगा सिलेंडर निकलकर दूर जा गिरा।
इस दुर्घटना में कार सवार 65 वर्षीय देसराज व उसकी पत्नी दर्शना की मौत हो गई, जबकि अमित, लखविंदर व पवन सहित 3 लोग घायल हो गए। अमित व लखविंदर को अधिक चोटें बताई जा रही हैं। सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया। एएसआई जगपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में घायल पवन कुमार के बयान पर वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।