55 लाभपात्रियों को मिला योजना का लाभ | Faridkot News
फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्कीम के तहत मकानों की मंजूरी और लाभपात्रियों को सहायता की पहली किश्त जारी करने के साथ साथ मुकम्मल हुए मकानों के लिए ग्रह प्रवेश के तहत स्थानीय ब्लॉक विकास व पंचायत अधिकारी-कम-कार्यकारी अधिकारी पंचायती समिति कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर नरभिन्द्र सिंह ग्रेवाल के साथ बेअंत कौर सेखों धर्मपत्नी गुरदित्त सिंह सेखों विधायक हलका फरीदकोट ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। Faridkot News
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक फरीदकोट के 55 लाभपात्रियों को घर बनाने के लिए मंजूरी पत्र देने के साथ ग्रांट की पहली किश्त जारी की व लाभपात्रियों को मुबारकबाद दी। वहीं अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) नरभिन्द्र सिंह ग्रेवाल ने लाभपात्रियों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली किश्त का काम मुकम्मल होने उपरांत दूसरी किश्त जारी की जाएगी। अगर किसी भी लाभपात्री को अपनी किश्त प्राप्त करने में परेशानी आ रही है तो वह कार्यालय के संबंधित स्टाफ सदस्यों से बात कर सकते हैं। उन्होंने लाभपात्रियों से अपील की कि गांवों में कई फर्जी एजेंट उपरोक्त स्कीम का लाभ दिलाने के लिए गांवों के गरीब लोगों से पैसे मांग रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। Faridkot News
उन्होंने कहा कि लोग ऐसी धोखाधड़ी से बचें। इस मौके मनप्रीतसिंह संधू ब्लॉक विकास व पंचायत अधिकारी, जसप्रीत कौर जिला कोआर्डीनेटर, रमनदीप सिंह ब्लॉक कोआर्डीनेटर, जसविन्दर सिंह, केवल सिंह, बलजीत सिंह, देवी लाल, गुरदास सिंह, सरदूल सिंह, बलवंत सिंह, जगदीश कुमार, दीपिका बांसल, गुरप्रीत कौर सभी पंचायत सचिव, रविन्दर कौर, अजयपाल शर्मा, मनइन्द्र सिंह वीडीओ, नरेन्द्र कौर, खुशवंत शर्मा जेई, सुनील कुमार जेई, राकेश कुमार व मनरेगा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। Faridkot News
यह भी पढ़ें:– बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, मां-बेटा गिरफ्तार