नाजायज संबंधों के चलते हत्या की बात आई सामने | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नाजायज संबंधों में बाधक बन रहे पति के साथ मारपीट कर उसे नहर में डालकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मृतक युवक की पत्नी, ससुर-सास, साले सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
मृतक युवक मूलत: हरियाणा के गुडग़ांव जिले का निवासी था जो अपनी नानी के पास हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया में रह रहा था। सुरेशिया में ही उसका ससुराल है। पुलिस के अनुसार अजय (24) पुत्र सुखी निवासी सांचोली कॉलोनी, वल्लभगढ़ मोड, सोहना जिला गुडग़ांव, हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके भाई बीनू (23) की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व ममता पुत्री रूपसिंह निवासी वार्ड 58, सुरेशिया, हनुमानगढ़ जंक्शन के साथ हुई थी। उसके भाई के डेढ़ वर्ष का पुत्र नितिन है। उसका भाई बीनू अपनी नानी फुलवती निवासी वार्ड 58, सुरेशिया, हनुमानगढ़ जंक्शन के साथ निवास करता था।
ममता व चमन निरंतर संबंधों में रह रहे थे | Hanumangarh News
शादी के कुछ समय बाद बीनू को पता चला कि उसकी पत्नी ममता के अपने भाई बॉबी के साले चमन के साथ नाजायज संबंध हैं। इस बात को लेकर पंचायत भी हुई थी। पंचायत में ममता ने अपनी गलती मानते हुए आइंदा से ऐसी हरकत करने से मना किया था। लेकिन ममता व चमन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और निरंतर संबंधों में रह रहे थे। पांच सितम्बर को सुबह करीब 10.30 बजे बीनू का अपने मोबाइल नम्बर से अपनी माता लक्ष्मी के मोबाइल नम्बर पर फोन आया। बीनू ने बताया कि वह अब हनुमानगढ़ नहीं रहेगा, वे उनके पास आ रहा है। क्योंकि ममता व चमन अभी भी नाजायज संबंधों में हैं।
इन्हें उसने सुबह आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ा है। बीनू ने उसकी माता को बताया कि जब उसने इस बारे में अपने ससुराल वालों को उलाहना दिया तो ससुर रूपसिंह, सास लालो, साले राहुल, ममता ने उसके साथ मारपीट की और रुपए छीन लिए। वे उसे दो हजार रुपए भेजें ताकि वह उनके पास आ सके। दोपहर करीब 12 बजे फिर बीनू का फोन आया। उसने बीनू से बात की तो उसने बताया कि उसकी सास, ससुर, साला, पत्नी उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। उसकी उसकी स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 31 सीबी 9539, सोने के जेवरात व अन्य कीमती सामान मारपीट कर छीन लिया है।
पुलिस का फोन आया कि उसके भाई बीनू की मृत्यु हो गई है
ये लोग उसे मार देंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1.30 बजे हनुमानगढ़ पुलिस का फोन आया कि उसके भाई बीनू की मृत्यु हो गई है, आप लोग आ जाओ। इस पर वह व परिवार के अन्य लोग रात्रि करीब 2 बजे हनुमानगढ़ पहुंचे। नानी फुलवती व आस-पड़ोस के लोगों से पता किया व सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखी तो पता चला कि बीनू की पत्नी ममता, सास लालो, ससुर रूपसिंह, साले राहुल व चमन आदि ने मिलकर उसके भाई बीनू के साथ मारपीट कर उसे नहर में डाल दिया। इससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 307, 103(1), 189(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तफ्तीश थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई कर रहे हैं। Hanumangarh News
Kidnapping: रात्रि को युवक के घर में घुसकर अन्तर्जातीय विवाह करने वाली युवती का किया अपहरण