दुनिया की सबसे ऊंची चोटी फतह करेगी बनावाली की बेटी

First girl of Fatehabad district going to Everest

12 अप्रैल को नेपाल से एवरेस्ट पर चढ़ाई की शुरआत करेगी मनीषा

फतेहाबाद सच कहूँ/विनोद शर्मा। जिला फतेहाबाद के बनावाली गांव की मनीषा विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर फतेह करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ महिम के तहत एवरेस्ट पर झंडा फहराने का निर्णय लिया है। टीवी सीरियल माउंट ऐवरेस्ट से प्ररेणा लेकर फतेह करने की ठानी है। विश्व की सबसे ऊंची चोटी को फतेह करने के लिए जाने वाली फतेहाबाद की यह पहली लड़की है। मनीषा के पिता पुलिस में ऐड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। मनीषा फिलहाल एमबीए की पढ़ाई कर रही है। 12अप्रैल को मनीषा नेपाल से चढ़ाई की शुरूआत करेगी।

एवरेस्ट पर जाने वाली जिला फतेहाबाद की पहली लड़की

जिला फतेहाबाद के गांव बनावाली की रहने वाली मनीषा ने बताया कि विश्व की सबसे ऊंची चोटी को फतेह करने की प्ररेणा उसे टीवी सीरियलमाउंट ऐवरेस्ट से मिली जिसके उसने मन बनाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत वह विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर फतेह कर यह संदेश देना चाहती है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है आज बेटियां समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने में सक्षम है। उन्होंनेबताया कि 12 अप्रैल को नेपाल से चढ़ाई शुरू करेगी तथा जून माह तक वापिस भारत लौटेगी। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हमारी शुभकामनाएं मनीषा के साथ हैं। ऐसी प्रतिभावान बेटियों के लिए सरकार क्या कर सकती है उस पर विचार किया जाएगा ताकि बेटियों के हौसलों को पंख लगाने का काम किया जाए।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।