हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महिला पुलिस थाना में दहेज प्रताडऩा के आरोप में दर्ज मुकदमे में ससुराल पक्ष पर जबरन राजीनामा करवाने व फिर घर में घुसकर मारपीट कर नाबालिग बच्चे को साथ ले जाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक विवाहिता ने टाउन पुलिस थाना में पति, ससुर, सास सहित कइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार विकास पुत्री रामेश्वर लाल निवासी जोरावरपुरा ने बताया कि उसने 22 अगस्त को अपने पति राकेश कुमार पुत्र श्योनारायण, सास विद्या देवी व ससुर श्योनारायण निवासी टाउन के खिलाफ दहेज प्रताडऩा के आरोप में महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। Hanumangarh News
विवाहिता ने पति, ससुर, सास सहित कइयों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
उसकी ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर का अनुसंधान एसआई की ओर से किया जा रहा था। लेकिन जांच अधिकारी की ओर से विवाह में उसके माता-पिता की ओर से स्त्रीधन के रूप में ससुराल पक्ष को सुपुर्द किए गए 51 हजार रुपए नकद, 5 अंगूठी सोने की, एक कड़ा सोने का, सोने का हार, कानों के टॉप्स व चांदी के जेवरात सहित अन्य घरेलू बरामद कर उन्हें सुपुर्द नहीं किया गया। उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे डरा-धमकाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए व उन खाली कागजों पर पंचायती राजीनामा लिखकर महिला पुलिस थाना में दे दिया।
इस पर पुलिस ने न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जबकि उसकी ओर से किसी प्रकार का राजीनामा नहीं किया गया था। उसकी ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। इसके परिणामस्वरूप 15 अक्टूबर को उसका पति राकेश कुमार, ससुर श्योनारायण, सास विद्या देवी, मलकीत सोलंकी, अखिल जांगू सहित सात-आठ अन्य लोग उसके घर आए। इनमें से अधिकतर लोग शराब के नशे में थे। आते ही इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
उसके आठ वर्षीय पुत्र को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर गली से जा रहे राहगीरों ने वहां आकर उसे व उसके पुत्र को इन लोगों के चंगुल से छुड़वाया। विवाहिता विकास के अनुसार उसके ससुराल पक्ष के लोग काफी पैसे व राजनैतिक प्रभाव वाले हैं जो कभी भी उसे जान-माल की हानि पहुंचा उसके नाबालिग पुत्र को अपने जबरन अपने साथ ले जा सकते हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जसवंत सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Weather Report: गैंस चैंबर’ से जल्द मिलेगा छुटकारा, मौसम विभाग ने शेयर की गुड न्यूज़!