यूपी के गोरखपुर में कोरोना से पहली मौत

Coronavirus

Death from Coronavirus | महज 25 वर्ष के युवक की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हुई

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में सोमवार को दम तोड़ने वाले युवक के नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस्ती नगर पालिका क्षेत्र निवासी युवक को श्वांस संबंधी समस्या के कारण रविवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। युवक की सोमवार को मृत्यु हो गयी थी। इससे पहले बीआरडी मेडिकल कालेज में हुयी जांच में युवक को कोरोना संदिग्ध माना गया था जिसकी पुष्टि बुधवार को लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) की लैब में हो गयी। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण यह पहली मौत है वहीं देश में यह पहला मामला है कि महज 25 वर्ष के युवक की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हुई है।

लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक

  • केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर से मिला नमूना जांच में पॉजिटिव पाया गया है।
  • इस बीच बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के तूर कहिया मोहल्ले को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।
  • लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।
  • मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
  • मृतक के परिजनों तथा एंबुलेंस चालक को जांच के लिए बस्ती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।