नेपाल में कोरोना वायरस से पहली मौत

Coronavirus
file photo

मॉस्को। नेपाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी है जो देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हाल में बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद बीमार हुई एक महिला की अस्पताल ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी। महिला के नाक और गले के नमूनों का विश्लेषण करने के बाद पता चला कि उसकी मौत काेरोना के कारण हुई।

द काठमांडू पोस्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. समीर कुमार अधिकारी के हवाले से कहा, “विस्तृत जांच और परीक्षणों की श्रृंखला से पता चलता है कि यह देश में कोविड-19 की वजह से हुई पहली मौत है।” सूत्रों ने बताया कि 29 वर्षीय महिला ने छह मई को बच्चे को जन्म दिया था और अगले दिन मां और बच्चे दोनों की अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उस समय मां और बच्चे दोनों स्वस्थ थे।

Coronavirus in Rural Areas

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अपने गांव लौटने के कुछ समय बाद महिला को बुखार और सांस लेने में दिक्कत हुई। उसे 14 मई को ढुलिखेल अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी जहां ले जाये जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोराेना के कुल 281 मामले हैं। नेपाल सरकार ने कोविड-19 से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में आइसोलेशन की अवधि 18 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया था। नेपाल में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।