कर्नाटक में 76 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम | Coronavirus
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus)का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर देश अपने अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए कदम भी उठा रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना का कहर भारत में भी अपना असर दिखा रहा है। कोरोना से भारत में पहली मौत का मामला सामने आया है। कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस से 76 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी है। 10 मार्च को ही मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी नाम के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था। जब ब्लड रिपोर्ट आई तो पता चला कि वो कोरोना से पीड़ित थे। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने ट्वीट कर ये जानकरी दी। भारत में 74 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
विश्व में कोरोना से 4623 मौतें, 125,841 संक्रमित | Coronavirus
चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 113 देश आ गये हैं और इससे मरने वालों की संख्या 4623 हो चुकी है जबकि 125,841 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत में भी यह धीरे-धीरे फैलने लगा है और 60 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इन लोगों में केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।
- हर देश अपने अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए कदम भी उठा रहा है।
- भारत भी कोरोना के खिलाफ कई तरह की सावधानियां बरत रहा है।
- हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है।
- कोरोना वायरस इन दिनों पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।