हैदराबाद में दुनिया की पहली कोरोनरी बाइपास सर्जरी

First, Coronary, Bypass, Surgery

अमेरिकी पत्रिका ने भी इसकी पुष्टि की

हैदराबाद 

हैदराबाद में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक भटनागर ने दुनिया की पहली कोरोनरी बाइपास सर्जरी को यहां सनशाइन हार्ट इंस्टीट्यूट में सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस सर्जरी में उनका सहयोग डॉ. शुभी भटनागर ने किया। हैदराबाद स्थित सनशाइन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. नागार्जुन यारलागड्डा ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में इस ऐतिहासिक सर्जरी को इस प्रकार की दुनिया की पहली बाइपास सर्जरी बताया और कहा कि इसके बारे में अमेरिका से प्रकाशित होने वाली कार्डियेक सर्जरी(हृदय शल्य चिकित्सा) केे क्षेत्र में प्रतिष्ठित पत्रिका ‘एनल्स ऑफ थोरेसिक सर्जरी’ के जुलाई 2018 अंक में प्रकाशित किया गया है।उन्होंने दावा किया कि इस प्रकार की सर्जरी पहले कभी नहीं की गयी और चिकित्सा साहित्य में इस ऑपरेशन का कोई विवरण नहीं है। अमेरिकी पत्रिका ने भी इसकी पुष्टि की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।