जैतो (एजेंसी)। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल (Railway Division) ने मार्च में 60 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्रियों से 3.96 करोड़ रुपये जुमार्ने के रूप में वसूले हैं। मंडल रेल प्रबंधक सीमा शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुश्री शर्मा बताया कि टिकट चेकिंग की तरफ से अर्जित यह राजस्व फिरोजपुर मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि इससे पहले नवम्बर 2021 में 3.75 करोड़ रुपए का राजस्व टिकट चेकिंग स्टाफ ने अर्जित किया था।
पिछले वित्त वर्ष (अप्रैल से मार्च) तक बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुमार्ने के रूप में 21 करोड़ से ज्यादा वसूली की थी, जो मंडल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सालाना प्रदर्शन है। उन्होंने बताया कि लुधियाना मुख्यालय से जुड़े टीटीई राम रूप मीणा ने वित्त वर्ष में 70.97 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो मंडल के वैयक्तिक टिकट चेकिंग के मामले में इस वित्त वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्टेशनों (Railway Division) पर गंदगी फैलाने को लेकर एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत 370 यात्रियों से 55 हजार रुपये वसूले गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।