पुलिस पीछे पड़ी थी और धौलू दोबारा फायरिंग करवाने वाला था
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सुखाड़िया नगर सेक्टर नंबर 1 में लगभग डेढ महीने पहले एक कारोबारी अरूण जैन के घर फायरिंग के मामले में हरियाणा के एक अपराधी राममेहर उर्फ धौलू को प्रोडक्शन वारंट पर लाए जाने के बाद खुलासा हुआ है कि यह फायरिंग एक लाख रुपए देकर हरियाणा के एक गैंगस्टर काला खैरमपुरिया गिरोह से करवाई गई थी। हरियाणा के सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर कल देर रात को लाए गए राममेहर उर्फ धौलू निवासी हांसी, हिसार को आज जवाहरनगर थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया। वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों और पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत पूछताछ करने के लिए अदालत ने 18 अगस्त तक का राममेहर का तो रिमांड मंजूर किया है।
इस बीच खुलासा हुआ है कि विगत 25 जून को सुखाड़ियानगर के सेक्टर नंबर 1 में कारोबारी अरुण जैन के घर पर सुबह सवेरे हवाई फायरिंग करने की घटना में वांछित राममेहर को पकड़ने के लिए जहां स्थानीय पुलिस सरगरम थी, वही वह अरुण जैन के घर पर दोबारा फायरिंग करवाने की फिराक में था। विगत 3 अगस्त की रात को स्थानीय पुरानी आबादी थाना के नजदीक सुभाष मार्केट निवासी हिस्ट्रीशीटर कुलदीप पंडित के घर से पकड़े गए हरियाणा के चार युवकों को धौलू ने सुखाड़ियानगर में दोबारा फायरिंग करने के लिए छोडा था। सूत्रों के मुताबिक धौलू और उसके 1-2 साथी इन चार युवकों को कुलदीप पंडित के यहां छोड़ कर गए थे। वापिस जाते हुए धौलू और उसका एक साथी हरियाणा के सिरसा जिले में रानियां थाना अंतर्गत औटू हैड के पास पकड़े गए।
हरियाणा पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर अगले ही दिन कुलदीप पंडित और उसके यहां ठहरे हुए हरियाणा के चार संदिग्ध बदमाशों कपिल, अमन, राहुल और गजेंद्रसिंह को भी पकड़ लिया गया। इनके पास तीन पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए। सूत्रों के अनुसार इन युवकों ने भी पूछताछ में बताया कि धौलू ने उनको यहां फायरिंग करवाने के लिए छोड़ा था। फायरिंग कब करनी है, यह धौलू ने बाद में बताना था। जवाहरनगर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने आज बताया कि सुखाड़ियानगर फायरिंग के मामले में काला वांछित है,जो कि हरियाणा का एक कुख्यात अपराधी है। हरियाणा के हिसार जिले के निवासी काला पर हत्या, लूटपाट सहित अनेक संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
उस पर हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में भी अपराधिक मामले दर्ज होने का पता चला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरुण जैन से दो करोड़ आठ लाख की कथित पुरानी वसूली की सुपारी मिलने पर राममेहर ने काला से संपर्क किया।उसे एक लाख एडवांस देकर अरुण जैन के घर के बाहर चेतावनी स्वरूप फायरिंग करने का काम सौंपा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।