फिरोजाबाद / शिकोहाबाद । मंगलवार शाम को शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मेला वाले बाग में दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री के आवास के बाहर कुछ युवकों द्वारा फायरिंग कर दी थी। फायरिंग की घटना होते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी लोग मौके से फरार हो गए पूर्व मंत्री की तहरीर पर दो नाम सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सपा नेता यदुवंश कंपाउंड मेला वाला बाग निवासी प्रवेंद्र यादव उर्फ लला भाई पुत्र राम प्रकाश यादव पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रहे हैं। उनके आवास के बाहर दो नामजद युवकों समेत कुछ अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग कर दी गई। फायरिंग की घटना होते ही लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच की। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री की तहरीर पर पुलिस ने मेला वाला बाग निवासी आलोक पुत्र प्रदीप कुमार और अभिषेक के खिलाफ जान से मारने की नियत व फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री लला भईया की तहरीर पर दो नामजद लोगों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है । झगड़ा क्यों हुआ ?, यह अभी तक नहीं पता चला है यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
– नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के पुत्र हैं प्रवेंद्र यादव –
सिरसागंज से पूर्व विधायक हरिओम यादव के भतीजे तथा रामप्रकाश यादव उर्फ नेहरूजी ( पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष शिकोहाबाद ) के प्रवेंद्र कुमार यादव पुत्र है, जो सपा सरकार में परिवहन विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं ।