निजी चिकित्सालय में छिपकर बचाई जान
पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवारों ने बोला हमला
जींद (सच कहूँ न्यूज)। पटियाला चौक पर अदालत में पेशी भुगतने आ रहे युवक पर बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग कर दी। युवक ने निजी चिकित्सालय में छुपकर अपनी जान बचाई। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया।
घटना को अंजाम देकर बाइक सवार व्यक्ति फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर दो पड़ोसी लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मोरपत्ती नरवाना निवासी सुरेंद्र बुधवार सुबह पड़ोसियों के साथ चल रहे विवाद के चलते पेशी भुगतने के लिए अदालत आ रहा था। पटियाला चौंक पर निजी चिकित्सालय के सामने बाइक खड़ी कर सुरेंद्र फोन पर बातचीत करने लगा।
उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो लोगों ने सुरेंद्र पर फायरिंग शुरु कर दी। गोली सुरेंद्र की बार्इं बाजू को रगड़ खाती हुई निकल गई। जिस पर सुरेंद्र निजी चिकित्सक के केबिन में घुस गया और दरवाजे को बंद कर लिया।
गोलियां चलने की आवाज सुनकर और चिकित्सालय में मौजूद मरीजों व तामिरदारों का जमावड़ा होता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी सज्जन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया।
पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर मोरपत्ती नरवाना निवासी ऋषिपाल तथा उसके बेटे गगड़ के खिलाफ जानलेवा हमला, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
आरोपितों की धरपकड़ के लिए की जा रही छापेमारी: हरिकिशन
पटियाला चौक चौकी प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि जिन लोगों ने हमला किया, उनके साथ पीड़ित परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार को अदालत में तारिख थी,
जिस पर हमलावरों ने पीछा करते हुए युवक पर जानलेवा हमला किया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
पानी को लेकर पिछले वर्ष हुआ था विवाद
मोरपत्ती नरवाना सुरेंद्र तथा खेत के पड़ोसी ऋषिपाल परिवार के बीच खेत में पानी देने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे।
सुरेंद्र का बड़ा भाई उसी मामले में जेल में बंद है, जबकि सुरेंद्र गत सितम्बर माह में जमानत पर बाहर आया था। बुधवार को उसी मामले की अदालत में पेशी थी, जिसके चलते सुरेंद्र पेशी के लिए अदालत में जा रहा था। ऋषिपाल व उसका बेटा गगड़ पीछा करते हुए पटियाला चौक पर पहुंचे और सुरेंद्र पर हमला कर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।