सीमा पर चली गोली, भारत और चीन में तनाव बढ़ा

crime

नयी दिल्ली। नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध के बीच सोमवार को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प (फायरिंग) की खबरें आ रही हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी तट के पास रेजांग-ला-रेचिन ला लेगलाइन पर भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच गोलीबारी हुई है, जिसमें कुछ चीनी सैनिकों के घायल होने की खबर है। चीन की ओर से दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है। जबकि भारतीय सेना या भारत सरकार की ओर से चीन के दावे पर अभी कोई बयान नहीं आया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।