भाजपा विधायक की गाड़ी पर फायरिंग

crime

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की चरखारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक की गाड़ी को निशाना बनाकर अज्ञात बंदूकधारियों ने जानलेवा हमला किया। हमले के दौरान विधायक अपनी गाड़ी में नहीं थे। पुलिस उप अधीक्षक राजेश पांडेय ने रविवार को बताया कि भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत की गाड़ी पर कल रात चरखारी कोतवाली क्षेत्र के करहरा खुर्द गांव के निकट अज्ञात असलहाधारी बदमाशो ने हमला किया। उन्हे शनिवार को आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होना था मगर किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। विधायक ने तब अपने स्थान पर निजी सचिव रोहित कटियार और सुरक्षा कर्मियों को अपनी गाड़ी से भेज दिया। उन्होने बताया कि गांव से पहले ही एक स्थान पर घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने विधायक की गाड़ी के निकट आते ही असलहों से फायर करते हुए हमला बोल दिया। उन्होंने लाठी डंडों से कार में प्रहार भी किए।

इस गाड़ी के पीछे चल रही एस्कार्ट गाड़ी से सुरक्षा कर्मियों के बाहर निकल मोर्चा सम्भालने पर बदमाश जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रात में ही चरखारी से पहुंची पुलिस फोर्स तथा विधायक के सुरक्षा जवानों ने मिलकर जंगल मे बदमाशो की खोजबीन की लेकिन उनका कही कोई पता नही लग सका। इस घटना को विधायक ब्रजभूषण राजपूत पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किये जाने की कोशिश माना जा रहा है। प्रकरण में विधायक के निजी सचिव रोहित कटियार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस बीच घटना स्थल पर पुलिस की खोजबीन में बदमाशों की अपाचे बाइक बरामद की गई है। इस बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर अब बदमाशो के विषय मे जानकारी की जा रही है। बदमाशो के शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाने की उम्मीद है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।