पतली डाबर रोड पर पीसीआर हमले में बाल-बाल बचा इंचार्ज एसआई बलवान, पीसीआर की खिड़की पर लगी गोली
तीन हमलावरों को पुलिस ने लिया हिरासत में
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस के गश्ती दल पर वीरवार देर रात कार में बैठे बदमाशों ने फ ायरिंग कर दी। फ ायरिंग में गश्ती दल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह बाल-बाल बच गए। गोली पीसीआर की खिड़की पर लगकर उनके पास से निकल गई। फ ायरिंग करने के बाद बदमाशों ने कार में सवार होकर भागने लगे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर बंद हो गई। जिसके बाद बदमाश अंधेरे का फ ायदा उठाकर फ रार हो गए। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विजय कक्कड़, डिंग थाना प्रभारी कंवर सिंह व सीआईए इंचार्ज अजय मोर मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों में मचा हड़कंप
पुलिस टीम पर हमले की सूचना वायरलेस पर जैसे जारी की गई पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एएसपी विजय कक्कड़, डिंग थाना प्रभारी कंवर सिंह व सीआईआए सरसा पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने पूरे डिंग क्षेत्र में नाकाबंदी करवाया दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने पीसीआर इंचार्ज बलवान सिंह से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। बदमाशों की कार से पुलिस को चलाई गई गोली का खोल मिला। बदमाशों ने पिस्तोल से पुलिस पर 315 बोर का कारतूस फ ायर किया था।
चार टीमों का गठन
हमला करके फ रार हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। इसमें दो टीमें सीआईए सरसा व दो टीमें डिंग थाना पुलिस की है। देर रात से पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान कर रही है।
तीन बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस पर हमला करके भागे चार बदमाशों में से तीन की पहचान हो गई है। इनमें से एक सरसा जिले के रहने वाला हैं जबकि दो भट्टू फ तेहाबाद के वासी है। डिंग थाना इंचार्ज कंवर सिंह का कहना है कि जल्द ही तीनों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा, जबकि सूत्रों का कहना है कि तीन आरोपियों को पुलिस अपनी हिरासत में ले चुकी है और एक की तलाश में उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम पर जान लेवा हमला कर सरकारी कार्य में बाधा व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। हमले में गश्ती दल इंचार्ज एसआई बलवान सिंह बाल-बाल बचे हैं। तीन हमलावरों की पहचान पुलिस ने कर ली है।
-कंवर सिंह, जांच अधिकारी एवं इंचार्ज डिंग थाना सरसा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।