मैक्सिको में गोलीबारी, 14 लोगों की मौत

Firing in Mexico, 14 people dead

मारे गये लोगों में चार पुलिस अधिकारी | Mexico: Firing

मैक्सिको सिटी (एजेंसी)। मैक्सिको के कोहुइला राज्य के विला यूनियन शहर में सुरक्षा बलों और (Firing in Mexico, 14 people dead) एक सशस्त्र आपराधिक समूह के बीच करीब एक घंटे की हुई गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कोहुइला राज्य के विला यूनियन शहर में मैक्सिको के सुरक्षा बलों और संदिग्ध बंदूकधारियों के बीच एक घंटे तक गोलीबारी हुई। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कोहुइला राज्य के गर्वनर मिगुएल रिक्यूएलमे सोलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गोलीबारी में मारे गये लोगों में चार पुलिस अधिकारी हैं और कई नगरपालिका कर्मी लापता हैं।

सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई | Mexico: Firing

  • सशस्त्र समूहों ने ट्रकों से आकर 3,000 निवासियों वाले शहर पर धावा बोल दिया। उन्होंने स्थानीय सरकारी अधिकारियों पर हमला किया जिसके बाद राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
  • -गर्वनर ने कहा है कि सुरक्षा बल शांति बहाल करने के लिए अभी कई दिनों तक शहर में मौजूद रहेंगे।
  • -आपराधिक समूहों को राज्य क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी: प्रशासन

पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया लेकिन बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब रही

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।