Firing: फिरोजपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो भाई और बहन की मौत

Firozpur News
Firozpur News: फिरोजपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो भाई और बहन की मौत

तीन बाइकों पर थे हमलावर, दो की हालत नाजुक

  • एक मृतक युवक पर हत्या का मामला दर्ज था
  • मृतक गाड़ी में बाजार से सामान खरीदने के लिए निकले थे

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Firozpur Crime: फिरोजपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग जिसमें तीनों की मौत हो गई है। फिरोजपुर के बांसी गेट स्थित अकालगढ़ गुरुद्वारा के सामने मंगलवार दोपहर बाद तीन बाइकों पर आए बदमाशों ने एक कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल है। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। युवती के सिर पर गोली लगी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के बाद युवती की शादी थी। ये लोग शादी कार्ड बांटने व बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। मरने वाले एक मृतक नौजवान पर ममदोट जिला फिरोजपुर व खरड़ जिला मोहाली के थाना में हत्या का मामला दर्ज हैं। Firozpur News

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अकालगढ़ गुरुद्वारा के सामने जैसे ही एक वरना कार पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने कार पर अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कर दी। कार में सवार जसप्रीत कौर (24) पुत्री कुलदीप सिंह वासी कंमुआ वाली बस्ती (कंबोज नगर) के सिर पर गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। Firozpur News

अस्पताल ले जाते समय दिलदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह व आकाशदीप सिंह पुत्र हरमेश सिंह वासी बस्ती बागवाली की मौत हो गई। जबकि हरमनप्रीत सिंह पुत्र हरमेश सिंह व अनमोलदीप पुत्र गुरदीप सिंह जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की नाजुक हालत है। घटनास्थल पर लगभग 25 गोलियों के खोल मिले हैं। कार में गोलियों के कई निशान हैं। कार की सीटें खून से लथपथ हो गई।

उधर, परिजनों का कहना है कि जसप्रीत कौर की 10 दिन बाद शादी थी। कार में सभी लोग रिश्तेदारों को कार्ड बांटने और बाजार में सामान खरीदने गए थे। परिजनों का कहना है कि कौन लोग हत्या कर गए कुछ नहीं मालूम है।

रंजिश को लेकर किया हमला: एसपी | Firozpur News

दूसरी तरफ, एसपी(डी) रणधीर कुमार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ है। मरने वाला दिलदीप सिंह पर ममदोट और खरड़ के थाना में हत्या का मामला दर्ज है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें:– विवादित प्लाट की पैमाइश करने पर युवक हिरासत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here