श्रीनगर (एजेंसी)। श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही सुरक्षा बल एक विशेष स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षा बलों ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, ‘मुठभेड़ जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में एक संयुक्त पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान शुरू किया गया था। आॅपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई। आगे की जानकारी दी जाएगी।” कश्मीर घाटी में 24 घंटे से भी कम समय में हुई यह दूसरी मुठभेड़ है। शनिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान रामपोरा सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।