Firing: गंदराऊ में किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत

Kairana News
Kairana News: गंदराऊ में किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत

रविवार तड़के करीब दो बजे अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

  • कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने फॉरेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंचकर की मामले की जांच-पड़ताल, मौके से तीन खोखा कारतूस बरामद

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: गांव गंदराऊ में रविवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग से किसान के परिवार में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने फॉरेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। मौके से 315 बोर के तीन खोखा कारतूस बरामद हुए है। वहीं, पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गंदराऊ निवासी मुस्तफा ने गांव के बाहर स्थित अपने खेत में ही मकान बना रखे है। Kairana News

शनिवार की रात्रि मुस्तफा बाहर अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ में घर के अंदर सोई हुई थी। जबकि पिता बाहर मवेशियों के लिए बने बरामदे में सो रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान रविवार तड़के करीब दो बजे अज्ञात बदमाश मकान की दीवार फांदकर उसके घर में घुस आए तथा बैठक के दरवाजे और खिड़की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहे मुस्तफा की पत्नी व बच्चे दहशत के मारे मकान की छत पर चढ़ गए। शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। मुस्तफा के पुत्र अब्दुल वहाब ने अपने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। Kairana News

मुस्तफा ने डायल-112 पर मामले की सूचना देने को कहा, जिस पर अब्दुल वहाब ने डायल-112 पर फायरिंग की सूचना दी। डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। प्रातः करीब 11 बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ में गांव में पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को मौके से 315 बोर के तीन खोखा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि फायरिंग की सूचना पर वह पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर गए थे। मकान के दरवाजे व खिड़की पर गोलियों के तीन निशान मिले है। तीन खाली खोखे भी मकान से बरामद हुए है। आपसी रंजिश का मामला भी संज्ञान में आया है। विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरों की वायर काटकर घर में घुसे बदमाश | Kairana News

किसान मुस्तफा का मकान आबादी से बाहर खेतों की ओर बना हुआ है। उसके मकान की बराबर में ईंख का खेत है। किसान ने सुरक्षा की दृष्टि से मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है। कैमरों की वायर ईंख के खेत की ओर बनी दीवार के बाहर फिटिंग हो रखी है। बताया जा रहा है कि घर के अंदर घुसने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों की वायर काट दी और फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। मुस्तफा के पिता के अनुसार बदमाशों की संख्या चार से पांच के बीच रही होगी।

पुरानी रंजिश से मामले को जोड़कर चल रही पुलिस

इसी वर्ष 06 जून को मुस्तफा का गांव के ही कुछ लोगो के साथ में झगड़ा हो गया था, जिसका मुकदमा कोतवाली पर दर्ज है। मामले में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी फरार चल रहे है। पीड़ित मुस्तफा ने इन्ही लोगो पर फायरिंग की आशंका व्यक्त की है। पुलिस भी मामले को इसी रंजिश से जोड़कर चल रही है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि कहीं विरोधियों फसाने के लिए तो फायरिंग की घटना को प्लान नही किया गया। फिलहाल पुलिस मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करने में जुटी हुई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्राली के नीचे आकर युवक की मृत्यु