शिकागो (एजेंसी)। अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में से एक शिकागो के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए। यूनिवर्सिटी पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:– चीनी सर्विलांस बैलून के साइड इफेक्ट
क्या है मामला
विश्वविद्यालय की प्रवक्ता एमिली गुएरेंट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोमवार रात को पहली गोली स्थानीय समयानुसार करीब आठ बजकर 18 मिनट पर एक हॉल के अंदर चली और बाद में पास के ही एक हॉल में गोलियों चलने की आवाज आई। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में जुटी है। बताया गया है कि हमलावर नाटे कद का था और नकाब पहने हुए था। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक संदेश के अनुसार, विद्यार्थियों को तुरंत सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया है। घटनास्थल पर भागो, छुपो, लड़ोह जैसे चिल्लाने की आवाज आती रही। घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 30 फायरट्रक, एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन मौके पर पहुंचे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।