अमेरिका में फिर गोलीबारी, 4 पुलिस अधिकारी घायल

America firing
अमेरिका में फिर चली अंधाधुध गोलियां, 3 की मौत

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के न्यू मैक्सिको प्रांत के अल्बुकर्क शहर में दो संदिग्धों के साथ हुई गोलीबारी में चार पुलिस अधिकारी घायल हो गए। स्थानीय पुलिस विभाग ने यह जानकारी दी। पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि ड्यूटी के दौरान आज अल्बुकर्क पुलिस के चार अधिकारियों गोली मारी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक संदिग्ध को गोली मारी गई और वह पुलिस हिरासत में है जबकि दूसरे संदिग्ध की तलाश की जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए आपातकालीन सुविधा में ले जाया गया है। अल्बुकर्क के मेयर टिम केलर ने एक अलग ट्वीट में कहा कि पुलिसकर्मी शेष संदिग्ध की तलाश कर रहे है। स्थानीय टीवी ने पुलिस विभाग का हवाले से बताया कि घटना में तीन अधिकारी घायल हुए है और एक अन्य को भी चोट आयी है।

अमेरिका में 2020-21 में गोलीबारी में उछाल

अमेरिका 1990 के दशक की शुरूआत में बहुत हिंसक अपराध होते थे। मगर नब्बे के दशक के बीच से उनमें रहस्यमय ढंग से गिरावट आने लग गई। अभी तक इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये कमी क्यों आई। अभी 2020-21 में जो उछाल देखने को मिला, वो भी 90 के दशक के मुकाबले काफी कम है। अमेरिका में 90 के दशक के बाद क्राइम रेट क्यों गिरा, इसकी वजह साफ नहीं है। इसे लेकर वो कहती हैं, “अपराध दर मे कमी क्यों आई, अभी तक इसे समझा नहीं जा सका है। इससे हम राहत की सांस तो ले लकते हैं लेकिन एक डर हमेशा बना रहेगा कि कहीं हम कुछ ऐसा न कर दें कि मामला उलट जाए। जिस वजह से अपराध घटे हों, उसमें गलती से भी बदलाव ला दिया तो न चाहते हुए भी हम खुद ही क्राइम रेट बढ़ने के लिए जिम्मेदार बन जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।