तमिलनाडु में पटाखों में विस्फोट, तीन मरे

Fireworks exploded in Tamil Nadu

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की

चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु के कांचीपुरम में मंगलवार रात पटाखों में विस्फोट होने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर पर रखे पटाखों में विस्फोट होने के से मुश्ताक (22), उसकी मां साइना बेगम (45) और पड़ोसी मस्तान की मौत हो गयी और मस्तान की मां घायल हो गयी। लिटिल कांचीपुरम के रहने वाली साइना और उसका पति मदीन(55) चिट फंड का काम करते थे। वे हर साल दीपावली के दौरान जमाकतार्ओं को किराने का सामान, पटाखे और अन्य वस्तुएं देते थे।

सूत्रों के अनुसार उन्होंने वेल्लोर जिले के नेमीली से पटाखे खरीदे थे और चिट फंड में जमाकतार्ओं को देने के लिए अपने घर ले आए थे। मुश्ताक पटाखों को छांट रहा था। इस दौरान पटाखों में घर्षण के कारण धमाका हो गया। इस हादसे में उसकी और साइना की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। धमाका इतना जारेदार था कि कमरे की एक दीवार गिर गयी और दीवार की दूसरी तरफ अपने कमरे में सो रहे पड़ोसी मस्तान की भी मलबे में दब कर मौत हो गयी। उसकी मां शरबीन (65) घायल हो गयी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।