फायरमैन सीधी भर्ती 2021 के दिशा निदेर्शों की पालना सुनिश्चित करें: अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनु
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन सीधी भर्ती 2021 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा 28 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक श्रीगंगानगर में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता उम्मेद सिंह रतनु की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एडीएम रतनु ने कहा कि फायरमैन भर्ती को लेकर जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां दी जायेगी, उनका भली प्रकार से निर्वहन किया जाये। भर्ती जैसे महत्वपूर्ण कार्य में दिशा-निदेर्शों के अनुरूप सभी कार्यों को पूर्ण किया जाना है। 28 नवम्बर से शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्रात: 8.30 बजे भर्ती का समय निर्धारित है।
यह भी पढ़ें:– हमारी जिंदगी खुली किताब है, इसलिए हमारे शिष्य अडोल हैंः पूज्य गुरू जी
अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर आधा घंटा पूर्व रिपोर्टिंग करनी होगी। श्री रतनु ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 20 अभ्यर्थी आयेंगे। अभ्यर्थी द्वारा रिपोर्टिंग करने के बाद उसे चेस्ट नम्बर दिया जायेगा। भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। भर्ती निदेर्शों के अनुरूप अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता व प्रायोगिक परीक्षा के लिये निर्धारित चरणों से गुजरना होगा, इसके लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीमे बनाकर जिम्मेदारियां दी गई है। अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर पहचान पत्रा व प्रवेश पत्रा लाना होगा।
एडीएम रतनु ने नगर परिषद को भर्ती स्थल पर साफ-सफाई, छाया पानी, टेंट, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। भर्ती स्थल पर नगर परिषद, स्वास्थ्य अधिकारी, खेल विभाग, पुलिस, कमाण्डेंट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व टीमे कार्य करेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश चौधरी, एसडीएम मनोज कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त कपिल यादव, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य, खेल अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।