अधेड़ को किया गिरफ्तार, गोलूवाला पुलिस की कार्यवाही | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गोलूवाला थाना पुलिस (Goluwala police) ने अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे पटाखे एवं अन्य बारूद्ध निर्मित सामग्री जब्त अधेड़ उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध धंधों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News
इस अभियान की निरन्तरता में गोलूवाला पुलिस थाना के एएसआई रामप्रताप के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मंगलवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक शिवनारायण (48) पुत्र रामप्रताप सुथार निवासी वार्ड 11, गोलूवाला सिहागान की दुकान से पटाखे एवं बारूद्ध निर्मित सामान जब्त किया। मौके से दुकान मालिक शिवनारायण को गिरफ्तार कर धारा 5/9 ख भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 में प्रकरण दर्ज किया। तफतीश एएसआई विजय सिंह के सुपुर्द की गई। पुलिस टीम में एएसआई रामप्रताप के अलावा कांस्टेबल महमूद अली, बलजीत सिंह, गुरविन्द्र सिंह, मेजर सिंह व हरविन्द्र सिंह शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Dussehra 2023: ‘जल गया रावण’ दिया अच्छाई पर चलने का संदेश