दमकल की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
Morena Fire News: भोपाल। मुरैना जिला अस्पताल की पुरानी इमारत में बुधवार शाम अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक मरीज की दुखद मृत्यु हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि अस्पताल का मुख्य ऑपरेशन थिएटर, बर्न यूनिट और सर्जिकल वार्ड भी इसकी चपेट में आ गए। Morena News
आग लगते ही अस्पताल में मौजूद तीमारदारों ने अपने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी। इसी भागदौड़ में एक मरीज का ऑक्सीजन मास्क उतर गया। पुलिस के अनुसार जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आग की वजह से धुएं ने सर्जिकल वार्ड से सटी गैलरी को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिसके कारण सर्जिकल वार्ड और वार्ड नंबर-1 में भर्ती मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। इस दौरान कई परिजनों ने घबराकर खुद ही मरीजों की ड्रिप हटाई और उन्हें बाहर लाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
तीमारदार अपने-अपने मरीजों को बचाने के लिए दौड़ पड़े
शहर की पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया ने बताया कि जैसे ही आग फैलने लगी, तीमारदार अपने-अपने मरीजों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन अफसोस की बात है कि एक मरीज का ऑक्सीजन मास्क हट जाने के कारण समय रहते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई और मौके पर पहुंची दमकल टीम ने लगभग 10 से 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच के आधार पर अधिकारी ने आशंका जताई कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
सूत्रों के अनुसार आग की लपटें शाम लगभग 5:45 बजे देखी गईं। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं और दमकल विभाग की टीम ने तत्काल पहुंचकर आग को और फैलने से रोक दिया। अस्पताल प्रशासन और पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है। Morena News
Snake: थाने में घुसा ऐसा जीव जिसे देख उड़े पुलिस वालों के भी होश!