ब्लड बैंक में आग का तांडव! दमकल विभाग को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

Sri Ganganagar News
Sanketik Photo

Blood Bank Fire News: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना इलाके में गगन पथ पर सियाग नर्सिंग होम के साथ स्थित स्वास्तिक ब्लड सेंटर बैंक में आज दोपहर लगभग 3:30 बजे आग लग गई। दमकल विभाग के अनुसार सूचना मिलने पर फायर कर्मी मोहित भुंवाल, विक्रम और भागसिंह एक फायर टेंडर लेकर चंद मिनट में मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों ने ब्लड बैंक,नर्सिंग होम तथा आसपास के लोगों की मदद से लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। Sri Ganganagar News

दमकल विभाग ने बताया कि ब्लड बैंक की साइड वाली गैलरी में बाहर की तरफ लगे इलेक्ट्रिक पैनल,मीटर और बाहरी वायरिंग में आग लगी हुई थी, जिस पर फौरन काबू पा लिया गया। आज ब्लड बैंक के अंदरूनी भाग में नहीं फैली। साइड गैलरी में फाइबर शैड होने के कारण आग बड़ी तेजी से फैली और धुएं के ऊंचे ऊंचे गुब्बार दिखाई दिए। फाइबर शैड भी जल गया। ब्लड बैंक के अंदरूनी हिस्सों का बचाव हो गया लेकिन साइड गैलरी में लगे इलेक्ट्रिक पैनल, मीटर, वायरिंग तथा शैड के जल जाने से लाखों का नुकसान हो गया। संचालक रविंद्र जैन ने बताया कि उन्होंने बाकायदा सेंसर वाला आॅटोमेटिक फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया हुआ है। Sri Ganganagar News

सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट में बड़ा हादसा, मालगाड़ी सीआईएसएफ के वाहन से टकराई