29 एकड़ गेहूं का भूसा व 8 ट्रॉली तूडी जली
डबवाली। राजमीत सिंह । गांव सकता खेड़ा के एरिया में राजस्थान कनाल नहर के पास बुधवार दोपहर को बिजली लाइन से शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। जिसमें 17 एकड़ भूसा व एक एकड़ के लगभग गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक किसानों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया था। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर गेहूं की गांठों व राजस्थान केनाल नहर की पटरी पर वृक्षों में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी गर्म हो जाने के चलते उन्हें कुछ समय खेत में रुकना भी पड़ा वहीं चौटाला चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पीड़ित किसान गुरजंट सिंह, हरबंस सिंह पुत्र बलतेज सिंह निवासी सकता खेडा ने बताया कि तेज हवा के कारण डी वाटरिंग इलेक्ट्रिसिटी वाली लाइन से अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिसके चलते नीचे पड़े भूसे में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान आसपास के किसानों ने ट्रैक्टरों की सहायता से खेत जुताई कर आग पर काबू पाया।
पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने अपनी ढाणी के पास 4 एकड़ में किन्नू का बाग लगाया हुआ है भूसा जलने के बाद आग बाग में पड़ी गेहूं की गांठों में आग लग गई जिससे एक एकड़ के लगभग गेहूं की फसल जलकर राख हो गई वहीं बाग में लगे किन्नू के पौधे भी जल गए। इस मौके पर फायर बिग्रेड चालक राकेश कुमार, रविकांत फायरमैन व देवानंद मौजूद थे।
बिजली विभाग के जेई रजत कुमार ने बताया कि 132 केवी ट्रांसफॉर्मर आसा खेड़ा में खराब होने के चलते डी वाटरिंग इलेक्ट्रिसिटी वाली लाइन को गांव वाली लाइन से जोडा गया है। लाइन ड्रिप नहीं हुई है अगर कोई आगजनी की घटना हुई है तो उसका मौका मुआयना करेंगे।
हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह चौटाला चौकी ने बताया सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। जिसमें पीड़ित किसान गुरजंट सिंह व हरबंस सिंह पुत्र बलतेज सिंह ने बताया कि डी वाटरिंग इलेक्ट्रिसिटी लाइन से शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी की घटना हुई है जिससे उनका एक एकड गेहूं की गांठें व किन्नू का बाग जला है रपट दर्ज कर दी गई है।
गांव खुइयां मलकाना के खेतों में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसमें किसान निर्मल सिंह पुत्र लखवीर सिंह व राजप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिंह के 12 एकड़ गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं निर्मल शर्मा पुत्र लाल चंद शर्मा निवासी गंगा ने बताया कि उन्होंने गांव गिद्दडखेडा के एरिया में जमीन ठेके पर ली हुई है उन्होंने बताया खेत में तूडी को अचानक आग लग गई। जिसमें फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया तब तक 8 ट्राली तूडी जलकर राख हो गई आग लगने का कोई कारण पता नहीं चला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।