
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के सोनिया विहार थाना अंतर्गत वजीराबाद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आज आग लग गई, जिससे प्रशिक्षण केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए कम से कम 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे एक नाटकीय और भयावह दृश्य बन गया है। पुलिस ने किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना साझा नहीं की है।