मालवीय नगर के रबर गोदाम में आग पर काबू के लिए हेलीकॉप्टर की मदद

Fire, Rubber, Warehouse, Malviya, Nagar

नई दिल्ली (एजेंसी)

राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में कल एक रबर गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए आज भारतीय वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर को लगाया गया।

भारतीय वायु सेना ने यहां जारी एक बयान में कहा हमने मालवीय नगर के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए पालम से बांबी अभियान के लिए एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को लगाया है।

इस आग पर काबू पाने के लिए अभी तक 16 दमकलों को लगाया गया लेकिन इसे पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका है और वहां से काले धुएं के उठ रहे गुबार ने आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है।

इस हेलीका प्टर में यह एक विशेष बाल्टी है जिसे ह्य बांबी बकेटह्ण कहा जाता है और इसमें भरे पानी को हवा में उपर से आग वाली जगह पर डाला जाता है। यह एक विशेष प्रकार की विशाल चौकोर बाल्टी होती है जो हेलीकॉप्टर से एक केबल से नीचे लटकाई जाती है और इसकी तली में एक वाल्व होती हैजिसके जरिए विमानकर्मी आग वाली जगह पर पानी का छिड़काव करते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Fire, Rubber, Warehouse, Malviya, Nagar